जहां चाहें वहां! इन Portable Projector से मिलेगी सिनेमा हॉल जैसी फील, मन हो जाएगा खुश

अगर आप एक मूवी लवर हैं और हर वक्त थिएटर जाकर मूवी देखना पॉसिबल नहीं तो इन Portable Projector से हर पसंदीदा जगह बनेगी सिनेमा हॉल।

Shruti Dixit
BenQ Projector

Portable Projector: आज के टाइम में ऐसा कौन ही होगा जिसे मूवी या फिर कोई शो देखना ना पसंद हो ऐसे में अगर आप भी एक सिनेमा लवर हैं लेकिन आपके पास हर एक मूवी देखने के लिए थिएटर जाने का टाइम नहीं रहता है तो आज हम आपको लिए Mini Projector की एक दमदार रेंज लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप कहीं भी और कभी भी बड़ी स्क्रीन पर अपनी फेवरेट मूवी या शो एंजॉय कर सकते हैं। दरअसल इन प्रोजक्टर की मदद से आप अपनी स्मार्ट डिवाइस को वायरलेस टेक्नोलॉजी के जरिए कनेक्ट करके बड़ी स्क्रीन पर बढ़िया विजुअल्स के साथ अपने फेवरेट शो या फिर मूवी देख सकते हैं, जिससे आपको घर बैठे ही सिनेमा हॉल जैसा फील मिलता है। यहां पर हम आपको अमेजन पर मिल रहे ब्रांडेड प्रोजक्टर के ऑप्शन दे रहे हैं, जो कि सभी Home Projector के लिहाज से बेस्ट माने जाते हैं। इनके दमदार फीचर्स की वजह से आपको इनके जरिए बढ़िया विजुअल्स के साथ ही क्लीयर ऑडियो के लिए शानदार साउंड आउटपुट भी मिल जाता है।

अगर आपको अपने पार्टनर के लिए मूवी डेट प्लान करना है या फिर आपको अपने बिंज वॉचिंग सेशन में थिएटर जैसा फील चाहिए तो ये प्रोजक्टर आपकी हर जरूरत को पूरा करने वाले हैं। ये सभी ब्रांडेड प्रोजक्टर कई दमदार और स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं, जिनकी मदद से आपको इन Mobile Projector के जरिए मल्टीपल कनेक्टिविटी, बिग स्क्रीन साइज कवरेज और साथ ही ईजी ऑपरेट सिस्टम का ऑप्शन भी मिल जाता है। सिनेमा लवर्स की पहली पसंद बन चुके ये ब्रांडेड होम प्रोजक्टर आपको अमेजन के जरिए एक किफायती प्राइस रेंज के साथ मिल जाते हैं, जिससे आपको बजट की चिंता करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां पर आपको अलग- अलग ब्रांड के दमदार फीचर्स के साथ आने वाले किफायती पोर्टेबल प्रोजक्टर के ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जिन्हें अमेजन पर बढ़िया रेटिंग भी मिली हुई है।

Portable Projector: ब्रांडेड प्रोजक्टर के किफायती और दमदार ऑप्शन

अगर आप अपने बिंज वॉचिंग सेशन को और भी मजेदार बनाना चाहते और घर बैठे ही सिनेमा हॉल जैसा फील लेना चाहते हैं तो आप भी अमेजन के जरिए इन ब्रांडेड प्रोजक्टर पर अपना हाथ आजमा सकते हैं। यहां दिए जा रहे मल्टीपल Projector For Home के ऑप्शन में से आप अपने लिए कोई भी परफेक्ट प्रोजक्टर सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसमें आपकी मदद के लिए हम यहां पर पूरी जानकारी के साथ इनके ऑप्शन और फीचर्स बता रहे हैं। बेहतरीन 4K सपोर्ट और हाई ब्राइटनेस के साथ आने वाले इन पोर्टेबल प्रोजक्टर में आपको लॉन्ग लास्टिंग लैंप लाइफ भी मिल जाती है, जिसकी वजह से आपको इसे बार- बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है और साथ ही आपको एक अनइंटरप्टेड एंटरटेनमेंट सेशन एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा। अब ऐसे में अपने लिए एक परफेक्ट प्रोजक्टर सेलेक्ट करने के लिए आप यहां पर इनके ऑप्शन, फीचर्स और प्राइस देख सकते हैं।

1. EGate Projector

ईगेट ब्रांड का यह प्रोजक्टर आपको एक शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है, जिसके लिए आपको इसमें 1080 पिक्सल और 4K सपोर्ट के साथ ही फुल एचडी डिस्प्ले क्वालिटी मिलती है। यह ब्रांडेड Mini Projector मैक्सिमम 210 इंच तक के स्क्रीन साइज को कवर कर सकता है और साथ ही इसका कंट्रॉस्ट रेशियो 2000 : 1 रहने वाला है, जिसमें आपको 10,000 : 1 तक की डायनमिक रेंज मिलती है। इतना ही नहीं इसमें आपको 4500 की लूमेंस की हाई ब्राइटनेस और 300 की स्क्रीन ब्राइटनेस मिल रही है।

Portable Projector

यहां देखें

इस ब्रांडेड ईगेट प्रोजक्टर में 30000 घंटे वाली लॉन्ग लैंप लाइफ मिल जाती है और साथ ही इसमें मिलने वाले 2 HDMI और यूएसबी पोर्ट के जरिए आप अपनी स्मार्ट डिवाइसेस को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह Home Projector आपको इन बिल्ट 3 वॉट वाले स्पीकर के साथ मिल रहा है और साथ ही इसमें एक्सटर्नेल स्पीकर कनेक्ट करने के लिए 3.5 mm ऑडियो आउट जैक भी मिलता है। इसमें आपको डिजिटल जूम इन जूम आउट, रियर और फ्रंट प्रोजक्शन का स्पेशल फीचर मिल जाता है। EGate Projector Price: Rs 8,990

2. BenQ Projector

बेनक्यू ब्रांड के प्रोजक्टर को भी एक दमदार प्रोजक्टर माना जाता है, जिसमें आपको घर बैठे बड़ी स्क्रीन पर मूवी एंजॉय करने के लिए कई दमदार फीचर्स मिल जाते हैं। यहां बताए जा रहे इस Mobile Projector में आपको डीएलपी टेक्नोलॉजी के जरिए बेहद शानदार और एक्वरेट रियल कलर्स एक्सपीरियंस मिलता है। इस ब्रांडेड प्रोजक्टर के जरिए 24 बिट पैनल से 16.7 बिलियन कलर्स के साथ ही 98% तक की कलर कवरेज मिलती है। इसमें आपको 5 वॉट का इन बिल्ट स्पीकर और 3.5 mm का ऑडियो जैक भी मिल जाता है।

Portable Projector

यहां देखें

यह दमदार फीचर्स वाला बेनक्यू प्रोजक्टर 500 ANSI लूमेंस की ब्राइटनेस के साथ ही 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन वाले प्रोजक्शन के साथ आता है, जिसमें आपको स्प्लेसप्रूफ और ड्रॉपप्रूफ विजुअल्स मिलते हैं। बेनक्यू का यह Projector For Home आपको 2D कीस्टोन के साथ मिलता है, जिसकी मदद से आपको फ्लैक्सिबल इंस्टॉलेशन का ऑप्शन मिल जाता है। वहीं इसमें आपको कैंप फायर, सिनेमा, डे टाइम, गेम, लिविंग रूम और स्पोर्ट्स जैसे कई पिक्चर मोड्स मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। BenQ Projector Price: Rs 69,990

3. Zebronics Projector

जेबरॉनिक्स ब्रांड के स्पीकर से लेकर प्रोजक्टर तक सब कुछ एक नंबर क्वालिटी के साथ आता है ऐसे में सिनेमा लवर्स के लिए ये ब्रांडेड प्रोजक्टर एक परफेक्ट च्वाइस साबित हो सकता है। जेबरॉनिक्स के इस Portable Projector में आपको 150 इंच तक का स्क्रीन साइज कवर करने का ऑप्शन मिल रहा है और साथ ही यह प्रोजक्टर 1500 लूमेंस की ब्राइटनेस के साथ आता है। यह ब्रांडेड जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर HDMI और यूएसबी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है।

Portable Projector

यहां देखें

इस ईजी कनेक्टिविटी वाले जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर में आपको बिल्ट इन स्पीकर के साथ ही एक्सटर्नल स्पीकर कनेक्शन के लिए ऑडियो जैक आउटपुट का ऑप्शन भी मिल जाता है। इतना ही नहीं यह Mini Projector डुअल पावर इनपुट सोर्स के साथ आता है, जिसमें यह एडिशन DC पावर को इस्तेमाल करके आपको एक लो पावर कंजम्पशन का फीचर भी देता है। कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाले इस प्रोजक्टर को आप आसानी के कहीं भी कारी करके अपनी पसंदीदा जगह पर मूवी और शो एंजॉय कर सकते हैं। Zebronics Projector Price: Rs 5,999

यह भी पढ़ें: इन Projector For Home की छोटी- सी डिवाइस से घर बनेगा थिएटर, बड़ी Screen पर मजा होगा दोगुना

4. WZATCO Yuva Plus Projector

1080 पिक्सल के फुल एचडी और 4K सपोर्ट के साथ आने वाले इस प्रोजक्टर में आपको 250 इंच तक के मैक्सिमम स्क्रीन साइज को कवर करने का ऑप्शन मिल रहा है, जिसमें आप 6600 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस के साथ बड़ी स्क्रीन आप बेहतर विजुअल का मजा ले सकते हैं। वहीं यह Mobile Projector हाई ट्रॉन्समिशन ग्लास लेंस और 50000 घंटे की लॉन्ग लैंप लाइफ के साथ आता है, जो कि सालों तक खराब नहीं होती है। इसकी LTPS डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से आपको क्रिस्प और क्लीयर विजुअल्स मिलते हैं।

Portable Projector

यहां देखें

यह ब्रांडेड होम प्रोजक्टर 2 एचडीएमआई के अलावा यूएसबी कनेक्शन फीचर के साथ भी आता है, जिसके जरिए आप इसमें सेटअप बॉक्स, डीवीडी, प्ले स्टेशन के साथ ही अपना पीसी या फिर लैपटॉप कनेक्ट कर सकते हैं। इस Projector For Home में 5 वॉट के इन बिल्ट स्पीकर के साथ ही एक्सटर्नल स्पीकर कनेक्ट करने के लिए 3.5mm का ऑडियो जैक मिल जाता है। इसमें आपको जूम इन जूम आउट, रियर और फ्रंट प्रोजक्शन के साथ ही डस्ट प्रोटक्शन के लिए स्लाइड लेंस डोर का स्पेशल फीचर मिल जाता है। WZATCO Yuva Plus Projector Price: Rs 9,689

यह भी पढ़ें: शानदार 4K पिक्चर क्वालिटी वाले ये Zebronics Projector मिनटों में आपके घर को बना देंगे सिनेमा हॉल

5. Portronics Projector

पोरट्रॉनिक्स का यह प्रोजक्टर एक स्मार्ट एलईडी टेक्नोलॉजी वाला प्रोजक्टर है, जिसमें आपको 440 पोरट्रॉनिक्स बीम के जरिए स्टनिंग और दमदार विजुअल्स मिलते हैं और जिसका ईजी इंटरफेस आपको होम थिएटर का एक्सपीरियंस देता है। यह Home Projector एंड्राइड 11 बेस्ड OS के साथ आता है, जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम, यूट्यूब और हॉटस्टार जैसे तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्मस एंजॉय कर सकते हैं। वहीं यह प्रोजक्टर आपको पोर्टेबल फॉर्म फैक्टर के साथ ही 1280 x 720 के डिस्प्ले रिजोल्यूशन के साथ मिलता है।

Portable Projector

यहां देखें

यह पोरट्रॉनिक्स प्रोजक्टर आपको ब्राइट और शार्प विजुअल्स देने के लिए 720 पिक्सल के एचडी रिजोल्यूशन और 1800 लूमेंस की ब्राइटनेस के साथ मिलता है, जिसमें आपको मूवी से लेकर स्पोर्ट, शो और गेम खेलने तक में डिस्प्ले पर हाई डेफिनेशन क्वालिटी मिलती है। इस ब्रांडेड Mini Projector में वायरलेस स्क्रीन मिररिंग का स्पेशन फीचर दिया गया है और साथ ही आपको ये प्रोजक्टर 3 वॉट के इन बिल्ट स्पीकर के साथ मिलता है, जिसके जरिए आपको एक डिसेंट ऑडियो क्वालिटी मिलती है। Portronics Projector Price: Rs 8,299

यह भी पढ़ें: मूवी डेट इन होम के लिए परफेक्ट हैं ये Best 4K Projector, बढ़िया विजुअल और ब्राइटनेस से माहौल होगा रंगीन


Portable Projector के और विकल्प यहां देखें

Image Credits: Pinterest

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Disclaimer